महाराष्ट्र में कोविड से हुई मौतों का मुआवजा मांगने वाले मौत से 26,000 अधिक, पर कैसे?

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोविड से हुई मौतों के लिए दिए जा रहे मुआवजे की तादाद राज्य में इस महामारी से हुई मौत के आधिकारिक आंकड़े से अधिक हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना से 1.4 लाख लोग जान गंवा चुके हैं लेकिन मुआवजे के लिए आए आवेदन इससे 26,000 अधिक है और ये सभी योग्य पाए गए हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, राज्‍य में अब तक कोविड के कारण 143,706 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मुआवजे के लिए 241,088 आवेदन प्राप्‍त हुए थे जिनकी जांच के बाद राज्‍य ने 158,296 को भुगतान के लिए योग्य पाया।

बाद में 11,596 अपीलों को भुगतान के लिए और मंजूरी दी गई थी, इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों की संख्‍या 169,892 तक पहुंच गई। इस समय पंजीकृत कोविड मौतों और मंजूर आवेदनों का अंतर 26,186 है।