पीएम मोदी ने की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ, कहा- सच दबा नहीं सकते, ऐसी फिल्में बनती रहें

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल खूब चर्चा में है। लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस बीच पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की चर्चा कर दी है और वह भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में।

जी हां, आपने सही सुना है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म कश्मीर फाइल्स पर पीएम ने जमकर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को समाने लेकर आती हैं।

कुछ दिन पहले ही फिल्म के डायरेक्टर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी सामने आई थी। अब पीएम की तारीफ भी आ गई है। इस फिल्म को लेकर पीएम की तारीफ के बाद से एक बार फिर लोगों में दीवानगी देखने को मिलने लगी है।

सोशल मीडिया पर अब लोग पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहने लगे हैं कि अब तो इस फिल्म को जरूर देखना् चाहिए। पीएम ने तारीफ में कहा भी है कि एक लंबे समय तक जिस सच को छुपाने की कोशिश की उसे सामने लाया जा रहा है, जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वो आज विरोध कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इस फिल्म पर चर्चा के बहाने पीएम मोदी ने विरोधियों को दो टूक जवाब भी दे दिया है।