झारखंडः धनबाद के निरसा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, इतने घायल

झारखंड
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में कोयले का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजतन लगातार हादसे हो रहे हैं। एक महीने के भीतर जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के दौरान एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई घायल हुये हैं।

ताजा मामला में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली कापासारा आउटसोर्सिंग का है। कोयले का खनन करने के लिए खदान के मुहाने में स्थानीय लोग घुसे थे। अचानक चाल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं इस घटना को देख आउटसोर्सिंग में अवैध ढंग से कोयला चुनने वालों में भगदड़ मच गयी और आउटसोर्सिंग परियोजना में सन्नाटा पसर गया। हालांकि, इसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन व पुलिस ने ऐसी किसी प्रकार की घटना से इंकार किया है।