केंद्रीय मुक्तिधाम समिति का गठन, अध्‍यक्ष बनें मनोज गुप्‍ता

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पावरगंज स्थित श्री दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में समाजसेवी और स्‍थानीय लोगों की बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खत्री ने की। इसमें केंद्रीय मुक्तिधाम समिति का गठन किया गया। समिति का अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मन्ना, सचिव मनोज कुमार साहू और कोषाध्‍यक्ष दीपक सर्राफ को बनाया गया। तय किया गया कि 15 दिनों के अंदर कमेटी का विस्तार किया जाएगा। पदधारियों के अलावा केंद्रीय संरक्षक मंडली का मनोनयन किया जाएगा।

यह भी तय किया गया कि शहरी क्षेत्र के चारों मुक्तिधाम के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाली मुक्तिधाम कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव इसके पदेन सदस्य होंगे। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि‍ अभी बीएस कॉलेज के समीप सेरेंगहातु स्थित मुक्तिधाम का शेड ढाह दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा मुक्तिधाम को अवरुद्ध किया जा रहा है। इसे लेकर केंद्रीय मुक्तिधाम का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र उपायुक्त से मिलेगा। न्याय की गुहार लगाएगा।

जिला परिषद सदस्य राम लखन प्रसाद ने कहा कि सभी मुक्तिधाम का विस्तार करना हमारा उद्देश्य होगा। मौके पर अजय मित्तल, कंवलजीत सिंह, सीताराम गुप्ता, दिलीप सिंह, सूरज अग्रवाल, अजय कुमार पंकज, अनिल गुप्ता, सतीश जयसवाल, संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र भगत, संतोष लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, विनोद उरांव, गुड्डू सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कहा कि‍ मुक्तिधाम में लकड़ी की भी व्यवस्था की जा रही है। आने वाले समय में सभी मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुक्तिधाम के संचालन के लिए कोष संग्रह भी किया जाएगा।

बैठक में रितेश कुमार साहू, गोपाल दत्ता, देवाशीष कार, तापस कुमार राय, संदीप पोद्दार, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा, दिलीप सिंह, कैलाश दसोधि, विकास कुमार गुप्ता, बरज सिंह, शुभम शर्मा, विलास यादव, मोनू सर्राफ, अवधेश मित्तल, आशुतोष पाठक, परमानंद कुमार, सोमेश्वर महतो, जय प्रकाश शर्मा, सुमन साहू, सोहन साहू, बैजनाथ प्रसाद गुड्डस, दीनबंधु डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन रोहित साहू और धन्यवाद धर्मेंद्र भगत ने किया।