खबर का असर, पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध खनन जारी है। बालू माफिया को जिला प्रशासन और पुलिस का कोई डर नहीं है। यह खबर आपके अपने न्‍यूज पोर्टल ‘दैनिक भारत 24’ में छपने के बाद कांडी पुलिस रेस हो गई। छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई।

थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि कोयल नदी से अवैध बालू का उठाव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

विदित हो कि यहां रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक बालू का अवैध खनन निर्बाध रूप से होता है। रात में सैकड़ों ट्रैक्टर कोयल नदी से अवैध बालू का खनन कर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपलोड करने निकल पड़ते हैं।

कोयल नदी के किनारे बसे गांव भंडरिया, सोहगड़ा, राणाडीह, मोखापी, जयनगरा, खरौंधा व सुंडीपुर बालू घाट से अवैध खनन लगातार जारी है। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।