चीन। चीन में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त बोइंग 737 में कुल 133 यात्री सवार थे। हादसे में कितने लोग बचे या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
चीन का बोइंग 737 कुनविंग से Guangzhou की तरफ जा रहा था। Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हुआ था। पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दी।