पलामू। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी हॉस्टल से 150 से अधिक छात्रों को बाहर निकाल दिया गया। सभी अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे थे। पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के जगजीवन राम हॉस्टल में सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम पहुंची।
इस टीम ने एक के बाद एक हॉस्टल के सभी कमरों की जांच की और अनाधिकृत रूप से हॉस्टल में रह रहे 150 से अधिक छात्रों को बाहर कर दिया। कई छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वर्षों से हॉस्टल के कमरे में कब्जा जमाए हुए थे। दोनों अधिकारियों ने जांच में पाया कि बाहरी छात्र जबरन कमरों में कब्जा जमाए हुए थे, जिस कारण स्थानीय छात्रों को जगह नहीं मिल पा रही थी।
हॉस्टल में हुसैनाबाद, लातेहार, मनिका सहित दूसरे कॉलेजों के छात्र रह रहे हैं, जबकि मेदिनीनगर के स्थानीय कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्रों को जगह नहीं मिल पा रही है। इससे पहले इस मामले में हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट अजय राम ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी और अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों को बाहर करने का आग्रह किया था।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जान-बूझकर यह कार्रवाई शाम को की, ताकि यह पता चल पाए कि कौन से कमरे में कौन छात्र रह रहा है। हॉस्टल में करीब 350 छात्रों की रहने की क्षमता है।