रांची। बड़ी खबर बिहार से आ रही है। चारा घोटाले के एक और मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को पेशी होगी। 46 लाख रुपये की अवैध निकासी का यह मामला बिहार के भागलपुर, बांका से जुड़ा है। 25 फरवरी शुक्रवार को बिहार के चारा घोटाले मामले में पेश होना है।
यहां बता दें कि भागलपुर और बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले की सुनवाई पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही है। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने लालू समेत तीन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।
इसके बाद पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया। यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल आरसी 47 (ए)/96 में बिरसा मुंडा होटवार जेल में हैं। बताया जा रहा है कि लालू कि वीडियो काफ्रेंसिंग से पेशी होगी। जेल प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है।