ट्रायल में 110 किलोमीटर की स्‍पीड में दनिया से डुमरी विहार चली ट्रेन

झारखंड
Spread the love

  • रेलवे के सरंक्षा आयुक्त ने डबल रेलवे लाइन निर्माण का लिया जायजा

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। धनबाद रेल मंडल अतंर्गत डुमरी विहार रेलवे स्टेशन और दनिया स्टेशन के बीच‌ डबल रेल लाइन बना है। इसका बुधवार को रेलवे के सरंक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने दौरा कि‍या। डुमरी विहार से दनिया रेलवे लाइन तक हुए निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।

डुमरी विहार में जांच पड़ताल करने के बाद सरंक्षा आयुक्‍त लगभग 11 किलोमीटर मोटर ट्राली से दनिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां भी रेलवे लाइन से सबंधित जानकारी ली। अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने रेल परिचालन से पूर्व सभी त्रुटियां दूर कर लेने की बात कही। निरीक्षण के बाद दोपहर दो बजे के आसपास दनिया से डुमरी बिहार तक स्पेशल ट्रेन के परिचालन कर जायजा लिया।‌‌

इस दौरान मंडल के डीआरएम आशीष‌ बंसल भी विभाग से जुडे़ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दे रहे थे। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम, सीनियर डीइएन के अलावा टीआइ अवधेश राम, डुमरी बिहार ‌स्टेशन प्रबंधक टोप्‍पो, दनिया के स्टेशन प्रबंधक मौजूद थे।

दनिया से 3.07 बजे डुमरी विहार पहला ट्रायल 100 से 110 किलोमीटर की स्पीड में ट्रेन का परिचालन कर किया गया। इसी प्रकार 3.44 बजे डुमरी से दनिया के बीच स्पीड‌ ट्रायल करके रेल परिचालन किया गया।

उधर, डुमरी बिहार से दनिया के बीच‌ विरहोर डेरा के समीप दिन के करीब 11 बजे के आसपास‌ अडंर पास पथ निर्माण को लेकर ग्रामीण रेलपटरी मे बैठ गये। सहायक कमाडेंट ओम प्रकाश, दनिया के थाना प्रभारी कन्हैया राम द्वारा ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद ग्रामीण पटरी से हट गये।

मोटर ट्राली से अधिकारि‍यों के वहां पहुंचते ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। उनसे कहा कि अडंर पास पथ नहीं रहने से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिरहोर डेरा के समीप आवागमन के लिये अंडर पास निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणो ने डीआरएम के नाम एक पत्र भी सौंपा।