पटना। बिहार के नालंदा जिले में जदयू के एक युवा नेता का शराब के नशे में धुत होकर नंगा नाच करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव का है। वायरल वीडियो की सूचना के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि जदयू नेता किस प्रकार नग्न अवस्था में घर के बाहर खड़े होकर अपने भाई को गाली दे रहा है। इस मामले में इस्लामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने की सूचना उन्हें मिली। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।