इन ट्रेनों के कोच संयोजन में किया गया बदलाव

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किए गए हैं। रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस में यह व्‍यवस्‍था 18 मार्च, 2022 से लागू होगी।

ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी  तपस्विनी एक्सप्रेस में यह व्‍यवस्‍था 19 मार्च, 2022 से लागू होगी।

इन ट्रेनों में अब जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 02 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच यानी 20 कोच होंगे।