- रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार, छितरा एवं बांसडीह में हुई कार्रवाई
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ईंट भट्ठों में अवैध रूप से संचालित चिमनी को धवस्त कर दिया। ईंट भट्ठा स्थल से जब्त उपकरणों की विवरणी तैयार करते हुए आरोपितों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार एवं रामगढ़ के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई की है।
गुप्त सूचना पर छापेमारी
अवैध ईट मिट्टी के उत्खनन एवं ईंट निर्माण/व्यापार पर रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार, छितरा एवं बांसडीह में स्थलीय निरीक्षण सह छापेमारी की गई। इस क्रम में ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा अवैध रूप से ईंट मिट्टी का उत्खनन/भंडारण एवं परिवहन कर अवैध रूप से संचालित चलंत चिमनी ईंट भट्ठा से ईट का निर्माण कार्य यथा ईंट की पथाई, बोझाई/पकाई किया जाता हुआ पाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन स्थलों से इस कार्य में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया गया। जब्त उपकरणों की जब्ती सूची तैयार करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार के संतोष चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी के ईंट भट्ठों पर कार्रवाई हुई है। हुटार के ही दिलीप चंद्रवंशी, छितरा के सुरेश प्रसाद साव एवं बासंडीह के अवधेश साव, जवाहिर सिंह एवं पंकज जायसवाल का नाम शामिल है।
डीसी ने दिया था निर्देश
विदित हो कि उपायुक्त शशि रंजन ने पिछले दिनों जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा की थी। इस दौरान अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी करते हुए उक्त कार्रवाई की।
निगरानी की जा रही
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से ईंट मिट्टी के उत्खनन कर चलंत चिमनी ईंट भट्ठा से ईंट निमार्ण/कारोबार और अन्य खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध कार्य पर पूणर्तया रोक लगाई जायेगी। इसके लिए खनन विभाग की कार्रवाई नियमित रूप से की जायेगी, ताकि अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।