विवेक चौबे
गढ़वा। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के लिए कांडी पंचायत में बालिकाओं के फुटबॉल टीम को खेल किट प्रदान किया गया। इसमें ड्रेस, जूता, मोजा, नीकअप, इंकलेट आदि शामिल हैं। इस दौरान कांडी पंचायत की 16 बालिका फुटबॉल खिलाड़ी को फुटबॉल किट प्रदान किया गया।
प्रखंड स्थित कांडी पंचायत के विभिन्न गांवों में निवास करने वाली लड़कियों की फुटबॉल टीम को पंचायत समिति सदस्य ममता देवी एवं उनके प्रतिनिधि अनूप कुमार के प्रयास से फुटबॉल खेलने के लिए ड्रेस सहित सभी सामग्री प्रदान की गई। गढ़वा जिला फुटबाल संघ व एथलेटिक संघ से जुड़े हुए खेल और योग शिक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय की तरफ से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल क्लब के लिए गठित टीमों को खेल गतिविधियों के विकास के लिए ड्रेस आदि सभी सामान प्रदान किया जाता है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के तहत फुटबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होने वाला है।
राम ने कहा कि गढ़वा जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा एवं फुटबॉल संघ के सचिव आलोक मिश्रा के प्रयास से यह सामग्री टीमों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान कांडी पंचायत की फुटबॉल खिलाड़ी रानी, शीला, श्वेता, ललिता, पिंकी, रिंकी, संध्या, शब्बा, कंचन, मनीषा, शब्या, तनु प्रिया, शशि कला, सालेहा, शाहीन एवं पुष्पांजलि सहित टीम की 16 सदस्यों को फुटबॉल किट प्रदान किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।