हनीमून मनाने विदेश नहीं जा पा रहे तेजस्वी और राजश्री, जानें इसकी वजह

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ईडी के पास पासपोर्ट जमा होने और पासपोर्ट मिलने के बाद रेन्यूअल नहीं हो पाने की वजह से हनीमून मनाने विदेश नहीं जा पा रहे हैं। पासपोर्ट रेन्यूअल कराने पटना पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि पासपोर्ट की वजह से ही वे पत्नी राजश्री के साथ हनीमून के लिए विदेश नहीं जा पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पासपोर्ट बनाने पहुंचे तेजस्वी यादव को एकबार फिर 5 जनवरी को बुलाया गया है। यहां बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में तेजस्वी यादव का पासपोर्ट ईडी के पास जब्त था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने वहां पासपोर्ट देने के लिए गुहार लगाई थी, जिसे मानते हुए ईडी ने उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया, लेकिन तेजस्वी के पासपोर्ट की वैलिडिटी समाप्त हो गई है। इसलिए उसे बिना रेन्यूअल कराये वह विदेश नहीं जा सकते हैं।

इसके बाद वह पासपोर्ट बनवाने पटना के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। पासपोर्ट पटना से ही बना हुआ है, इसलिए इसका रिन्यूअल भी यहीं से कराना पड़ेगा। ऐसे में अब तेजस्वी यादव पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के बाद ही पत्नी राजश्री के साथ हनीमून के लिए विदेश जा सकेंगे।