बिहार में कोरोना विस्फोटः एनएमसीएच में 17 और एम्स में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में कोरोना विस्फोट हुआ है।आम लोगों के साथ-साथ काफी संख्या में डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना एनएमसीएच में 17 तो पटना एम्स के दो डॉक्टर संक्रमित हैं, जबकि राज्य में कोरोना के 281 नये मरीज मिले हैं। पटना के डॉक्टरों में कोरोना विस्फोट हुआ है। कुल 19 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं।

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक 75 डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिनमें 17 डॉक्टर पॉजिटिव पाये गये। ये सभी रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनका आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इनमें से जो पॉजिटिव मिलेंगे, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा, ताकि ओमिक्रोन जांच की जा सके।

पटना एम्स में जांच किये गये कोरोना सैंपल में 18 नये पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एम्स के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। पटना एम्स के कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि शनिवार को 5181 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 18 पॉजिटिव पाये गये। वहीं 5148 नेगेटिव पाये गये।

इसमें समस्तीपुर के तीन और जहानाबाद के चार मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। पटना एम्स से मिली जानकारी के अनुसार एम्स के कोविड वार्ड में चार मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें एक डायलिसिस और तीन ऑक्सीजन पर एडमिट हैं।