दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। जीत के लिए मिले 240 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने कप्तान डीन एल्गर (96*) और वेन डेर डुसेन (40) की पारियों की मदद से चौथे दिन हासिल कर लिया।

भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के अर्धशतक (50) के बावजूद 202 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कीगन पीटरसन (62) और तेम्बा बावुमा (51) के अर्धशतकों की मदद से 229 रन बनाए। भारत से शार्दुल ठाकुर ने सात विकेट झटके। भारत ने दूसरी पारी में पुजारा (53) और रहाणे (58) के अर्धशतक से 266 रन बनाए। मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। बता दें, वांडरर्स में छठे मैच में भारत की यह पहली हार है। इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।