देश में स्‍वैच्छिक, पर इस प्रदेश में कोरोना टीकाकरण हुआ अनिवार्य

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना का टीकाकरण स्‍वैच्छिक है। टीकाकरण के लिए लोगों पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है। उन्‍हें टीका लेने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। हालांकि भारत के इस प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

पुडुचेरी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में तत्काल प्रभाव से टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। पुडुचेरी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक ने बताया कि टीकाकरण ही कोरोना से बचने का रास्ता है। अब इसका नया वेरिएंट भी आ गया है। पुडुचेरी में 10 लाख से अधिक लोगों में से केवल 7.74 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। 4 से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगी है। इसलिए हमने कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।

जानकारी हो कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत देश में अब तक 127.61 करोड़  से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।  बीते चौबीस घंटों में 1.04 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 8,895 नए रोगी सामने आए। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,155 है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (0.80 प्रतिशत), बीते 21 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है।