नगालैंड की घटना पर सेना ने खेद जताकर दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

अन्य राज्य देश
Spread the love

नगालैंड। नगालैंड में सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे 13 स्थानीय लोगों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। तनाव कम करने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

कहा जा रहा है कि एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में ‘गलत पहचान’ के चलते 13 स्थानीय लोग मार गए। सुरक्षा बल का एक जवान की मारा गया है। घटना म्यांमार की सीमा से लगे नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव की है।

एक गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने तिरु-ओटिंग सड़क पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन गलती से ग्रामीणों को उग्रवादी समझ लिया। इस घटना पर सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

यह घटना और इसके बाद जो हुआ, वह अत्यंत खेदजनक है।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘नगालैंड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।’