पश्चिम बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी पर अब जूता की बारिश, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। शिक्षक नियुक्ति के चर्चित मामले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने जूता फेंका। उनपर जूता उस वक्त फेंका गया, जब उन्हें इसीआई अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर जूता फेंकने वाली महिला ने स्पष्ट कहा कि मैं उन पर अपना जूता फेंकने आई थी। उन्होंने गरीब लोगों से पैसे लिए हैं। मुझे खुशी होती अगर जूता उनके सर पर लगा होता।

रविवार को ईडी अधिकारी पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सीय जांच के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय से जोका इएसआई अस्पताल ले गये थे।

यहां बता दें कि पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ था, जिसकी जांच के दौरान उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी और सोना बरामद किये गये। अर्पिता के अलग-अलग फ्लैटों से लगातार नोटों की बड़ी खेप मिल रही है।

अब तक उसके दो ठिकानों से करीब 50 करोड़ रुपये और पांच करोड़ से ज्यादा मूल्य के सोने के गहने बरामद हुए हैं। साथ ही करोड़ों की अचल संपत्तियों की दलीलें भी मिली हैं। वहीं, इडी की पूछताछ में पार्थ यह कह रहे हैं कि उन पैसों से उनका कोई लेना-देना नहीं है, पर अर्पिता कबूल कर चुकी है कि बरामद नकदी पार्थ चटर्जी के ही हैं।