यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, दसवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई पाबंदियां और लगा दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का आदेश दिया। दसवीं तक के सभी स्कूल मकर संक्रांति 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

6 जनवरी गुरुवार से रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 तक तक लागू हो जाएगा। अभी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड RTCPC निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।