मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर पुलिस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशद्रोही कहने पर एक कथित कथावाचक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कथावाचक तरुण मुरारी बापू पर आरोप है कि उन्होंने एक समारोह में कहा, ‘महात्मा गांधी ने देश को बांटा, वह देशद्रोही थे।’ नरसिंहपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि धारा 505 (2) और 153 बी के तहत केस दर्ज कर आरोपी को नोटिस भेजा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई एक धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को गाली दी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।