गरीब लोगों से नवजात बच्चे खरीद महंगे दामों में बेचता था गैंग, ऐसे गए पकड़े

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने नवजात बच्चों की तस्करी की मास्टरमाइंड महिला को राजस्थान और उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नवजात बच्चे को रेस्क्यू किया है। वहीं इस इस संवेदनशील मामले में क्राइम ब्रांच अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 नवजात मासूमों को रेस्क्यू कर चुकी है।

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो पूरे नेक्सेस में 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जबकि देश के अन्य राज्यो में छापेमारी बदस्तूर जारी है। एसीपी क्राइम ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि वारदात में लिप्त तमाम सदस्य गरीब लोगों से उनके नवजात बच्चों को सस्ते दामों में खरीदते थे और राजस्थान व देश के अन्य राज्यों में महंगे दामों पर बेचा करते थे।

पुलिस ने पूरे मामले में तस्करी की मास्टरमाइंड महिला राज कौर उर्फ बेबी को राजस्थान के अलवर से और उसके पति कुलवंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश में जुटी है।