उत्तराखंड में सड़क चौड़ी करने पर नेपाल ने जताई नाराजगी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखंड में लिपुलेख इलाके में सड़क चौड़ी करने के प्रस्ताव पर नेपाल में नाराजगी जताई गई है। नेपाल लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना हिस्सा मानता है। दो साल पहले नेपाली कैबिनेट ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसमें इन इलाकों को नेपाल की सीमा का हिस्सा दिखाया गया था।

नेपाल के सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष की पार्टियों ने भारत से नेपाल की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कम न आंकने को कहा है। नेपाल का विरोध भारत की ओर से लिपुलेख इलाके में सीमा सड़क के उद्घाटन के 10 दिनों बाद आया था। लिपुलेख से होकर ही मानसरोवर जाने का रास्ता है।