भारत से 37.49 करोड़ डॉलर का ब्रह्मोस खरीदेगा फिलीपींस, चीन को मिर्ची लगने की जानें वजह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल को बेचने का फैसला किया है। यह पहली बार निर्यात की जाएगी और इसकी खरीदारी फिलीपींस करेगा। फिलीपींस ने एंटी-शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खरीद को मंजूरी दे दी है।

ये सौदा करीब 37.49 करोड़ डॉलर में हुआ है। ब्रह्मोस मिसाइल के लिए ये पहला विदेशी ऑर्डर है। चीन के साथ दक्षिण चीन सागर में विवाद के बीच फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस खरीदने का फैसला किया है।