नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
यहां बता दें कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। इधर विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।
इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन, पार्टी के अन्य सांसदों को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिया गया।
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा, केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उनको दबा सकते हैं।
उनको लगता है कि अपनी फौज दिखाने के बाद हम समझौता करे लेंगे। इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है। हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं।