खूंटी में दो फरार नक्सली समेत तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

झारखंड देश
Spread the love

खूंटी। बड़ी खबर झारखंड के खूंटी जिले के रनिया थाने क्षेत्र से आयी है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों रनिया थाना क्षेत्र के रंगरोटी गांव में नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

गिरफ्तार लोगों में विश्राम कोंकणी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा और कुलेन कोंगाडी है। एक अन्य नाबालिग को भी इनसे मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों से दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि विश्राम कोंगाडी 7 बड़े मामलों का आरोपी है, वहीं कुलेन कोंगाडी पांच बड़े मामलों का मुख्य आरोपी है।

दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पीएलएफआई से जुड़े लोग खूंटी में संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। प्रचार-प्रसार और डरा धमकाकर लोगों को संगठन में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है।