बिहार के किशनगंज में रातोंरात करोड़पति बना लकड़हारा ! रिश्तेदारों में बांटी बाइकों की सौगात

देश बिहार
Spread the love

किशनगंज। बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारे के रातोंरात करोड़पति बनने की खबर सामने आते ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से जांच बैठाए जाने के बाद से अब वह अंडरग्राउंड हो गया है।

प्रशासन की मानें, तो जब तक वह पकड़ में नहीं आता है, इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाएगी। मामला किशनगंज की टेउसा पंचायत से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां के एक गरीब लकड़हारे के हाथ अचानक खजाना लगा है। इससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अमीर बनते ही उसने रिश्तेदारों को तोहफे में बाइकें दी हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद से एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को पंद्रह दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया। ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपए जीते हैं। उनके बाद लतीफ ने गांव में कई बीघा जमीन और नया टैक्टर खरीदा है और घर बनाना भी शुरू कर दिया है।