corona update : देश में 2.71 लाख मामले आये, 314 लोगों की मौत

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरल विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 2.71 लाख नये मामले सामने आये हैं। इलाज के क्रम में 314 लोगों की मौत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए। देश में कल के मुकाबले 2,369 अधिक मामले आए हैं। कल कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्‍या 15,50,377 हो गई है।

बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 1,38,331 लोगों की रिकवरी हुईं। अब तक 3,50,85,721 लोग इलाज के क्रम में ठीक हो चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अत तक 4,86,066 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक 70,24,48,838 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब तक 1,56,76,15,454 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 7,743 मामले देश में मिल चुके हैं।