नई दिल्ली। बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आयी है। आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुरुवार (9 मार्च) को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
शुक्रवार (10 मार्च) को सीबीआई (CBI) वाले मामले में सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई भी होनी है। उससे पहले ये गिरफ्तारी की गई है। बीते 12 दिनों में सिसोदिया को दो केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है
बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया की पहली गिरफ्तारी बीती 26 फरवरी को 8 घंटों की पूछताछ के बाद हुई थी। सीबीआई ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट से जुड़े कामों का हवाला देते हुए और समय मांगा था। जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा था।
सिसोदिया को सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं। उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था।
इधर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते तो आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज नये फर्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है, जनता जवाब देगी।”