इन कोयला अफसरों को पीछे छोड़ सेल के अधिकारी बने बीसीसीएल के डीपी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। सेल के अधिकारी धनबाद स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) बने। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 27 अक्‍टूबर को इंटरव्‍यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।

चयनित अधिकारी का नाम मुरलीकृष्‍ण रमैया है। वह सेल में जीएम के तौर पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने इंटरव्‍यू में कई कोयला अधिकारियों को पीछे छोड़ दिया है। मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

इंटरव्‍यू में कोयला कंपनियों में सीसीएल के जीएम सुनील कुमार सिंह, डब्‍ल्‍यूसीएल के जीएम पी नरेंद्र कुमार, बीसीसीएल के जीएम दिलीप कुमार बेहरा और विद्युत साहा, एमसीएल के चीफ मैनेजर भगवान मोहंती, ईसीएल के चीफ मैनेजर बिशेश्‍वर प्रसाद ने हिस्‍सा लिया।

इसी तरह गैर कोयला कंपनियों में सेल के जीएम मुरलीकृष्‍ण रमैया और हल्दिया पेट्रोकेमिकल्‍स लिमिटेड के जेनरल मैनेरज सुभाशीष मुखर्जी शामिल हुए।