बॉलीवुड सिंगर शान की मां का निधन, कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है। फेमस सिंगर कैलाश खेर ने एक ट्वीट के जरिए शान के मां के निधन की खबर शेयर की है। इस खबर के बाद फैंस भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। कैलाश खेर ने की शान के परिवार के लिए प्रार्थना की।

कैलाश खेर ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़े भाई शान @singer_shaan की मां का देहावसान हो गया। परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएं। तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले। अनन्त प्रार्थना शान की मां भी एक सिंगर थीं। उन्होंने साल 1970 से 2000 तक कई फिल्मों में कोरस सिंगर के तौर पर कई गानों में अपनी आवाज दी है।