बंगाल सरकार का बड़ा निर्णय कल से स्‍कूल, कॉलेज, पार्क बंद

अन्य राज्य मुख्य समाचार
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ने मामले को लेकर बड़ा फैसला किया है। कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने दी।

ये है निर्णय

1. बंगाल में कल शाम 7 बजे से लोकल ट्रेनें बंद रहेगी

2. शादी विवाह में मात्र 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की अनुमति

3. सरकारी/गैरसरकारी ऑफिसों में 50 प्रतिशत उपस्थिति से होगा काम

4. कल से सभी स्कूल कॉलेज बंद

5. शॉपिंग मॉल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आधी क्षमता से खुलेंगे

6. मेट्रो परिचालन पूरे दिन, लेकिन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा

7. रेस्तरां, होटल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जाया जा सकेगा

8. स्विमिंग पूल, सैलून, जिम आदि कल से बंद