छात्रा बना रही थी वीडियो, हो गयी मौत

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9वीं कक्षा की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। ये घटना मृत छात्रा की सहेली के घर वीडियो बनाते समय हुई। घटना में पुलिस को मिली सीसीटीवी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटना की अकेली प्रत्यक्षदर्शी मृत छात्रा की 3 अन्य सहेलियों से पूछताछ के बाद पुलिस इसे लापरवाही से लाइसेंसी बंदूक घर में रखने और वीडियो के शौक के कारण हुई घटना मान रही है। दरअसल, 2 दिसंबर को कासगंज के दुर्गा कॉलोनी की रहने वाली नौवीं की छात्रा स्कूल में परीक्षा देकर शहर कोतवाली के मोहल्ला कोर्ट में अपनी तीन अन्य दोस्तों के साथ सहेली परी के घर गई थी। गली में लगे सीसीटीवी में चारों सहेलियों का फुटेज सामने आया है। दिन में 1:06 मिनट पर चारों लड़कियां घर के अंदर जाती है और करीब 2 मिनट के बाद, 1:07 मिनट 55 सेकंड पर तीन लड़कियां घर के बाहर भागती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, महज 2 मिनट के अंदर घर की पहली मंजिल पर नौवीं की छात्रा को गोली लगती है और उसकी मौत हो जाती है। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घर के अंदर रखी लाइसेंसी 315 बोर की राइफल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। सवाल उठने लगे कि आखिर 2 मिनट के अंदर घर के अंदर ऐसा क्या हुआ। 9वीं की छात्रा अपनी सहेली के घर में जाती है। उसको गोली लगती है और मौत हो जाती है। पूरा मामला टिकटॉक की तरह वीडियो बनाने के शौक का सामने आया है।