नवजात बच्ची को जमीन में जिंदा गाड़ा, लोगों ने रोने की आवाज सुन बचाया

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश।  मध्य प्रदेश के अशोक नगर के नजदीक झागर गांव में किसी ने एक नवजात बच्ची को टाट में लपेटकर एक गड्ढे में आधा गाड़ दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेत में काम करने वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई।

अशोक नगर जिले के झागर गांव के खेतों में काम कर रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। खेत में पानी दे रहे लोगों ने पहले तो नजरअंदाज किया लेकिन जब बच्ची के रोने की आवाज नहीं रुकी तो आसपास तलाशा।

तब खेत में एक गड्ढे में एक कपड़े के साथ टाट में लपेटकर बच्ची गड्ढे में आधी गाड़ी हुई मिली। तब खेत में काम करने वाले लोगों ने बच्ची के ऊपर से मिट्टी हटाई और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए। जब बच्ची की सेहत का परीक्षण किया तो वह स्वस्थ पाई गई।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस ने बच्ची के अज्ञात माता-पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस पता कर रही है कि झागर या आसपास के गांव में कितनी गर्भवती महिलाएं थीं और उनकी डिलीवरी कब होना थी।