कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए सीएमपीएफ कार्यालय से समन्‍वय करेगा सीसीएल

झारखंड
Spread the love

  • कंपनी मुख्‍यालय में सामाजिक सुरक्षा समन्‍वय बैठक का आयोजन

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में सामाजिक सुरक्षा/पेंशन विभाग द्वारा समन्‍वय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्‍यक्षता कंपनी के निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव ने की। मौके पर फॉर्म ए, पीएस-3 व पीएस-4 का सत्‍यापन, पासबुक अपडेशन, पेंशन का पुनर्निधारण, विधवा पेंशन, मिशन विश्‍वास इत्‍यादि विषयों पर विस्‍तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि कर्मियों की पेंशन और पीएफ उनका अधिकार है। इसका स-समय भुगतान सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्‍मेदारी है। सीसीएल प्रबंधन अपने कर्मियों के हित की सुरक्षा एवं सुविधाओं को नियमानुसार उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीएल सभी प्रकार से सीएमपीएफ कार्यालय के साथ समन्‍वय करेगा।

निदेशक ने इस बैठक के दौरान कर्मी एवं उनके आश्रितों की पेंशन के भुगतान के लिए सभी अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। उन्‍होंने कंपनी स्‍तर पर सीएमपीएफ के साथ समन्‍वय बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में सीएमपीएफ अपर आयुक्‍त एके सिन्‍हा, सहायक आयुक्‍त विजय प्रसाद सहित सीसीएल के  महाप्रबंधक (सोशल सिक्‍युरिटी) यूपी नारायण, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औ.सं.) उमेश सिंह, महाप्रबंधक (विधि) पार्थो भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (कार्मिक/एनईई) मनोरंजन बिरूआ, विभागाध्‍यक्ष (अधिकारी स्‍थापना) मनीष कुमार, सीसीएल कमांड क्षेत्रों के अधिकारी एवं अन्‍य उपस्थित थे। स्‍वागत मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) अमरेन्‍द्र कुमार व धन्‍यवाद प्रबंधक (कार्मिक) ने किया।