रांची। अभी-अभी बड़ी खबर यह आ रही है कि रांची पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी खलील सहित आधा दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी लेवी वसूल कर बाइक से जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसएसपी की क्यूआरटी ने कार्रवाई करते हुए छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि खलारी बुढ़मू, चान्हो, मांडर, ठाकुर गांव क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने टीपीसी उग्रवादी खलील उर्फ रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है और भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं। खलील उर्फ रोहित 21 जून 2020 से वांटेड था।