त्रिकूट रोपवे हादसा की जांच के लिए बनी कमेटी, दो माह में देगी रिपोर्ट

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसा की जांच के लिए सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है। इसके अध्‍यक्ष प्रधान वित्त सचिव को बनाया गया है। कमेटी को दो महीने के भीतर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है। इसकी अधिसूचना 19 अप्रैल को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग ने जारी किया।

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित रोप-वे के संचालन के दौरान अज्ञात कारणवश रोपवे के यंत्रों ने कार्य करना बंद कर दिया। इसके कारण सभी ट्रालियों अपने स्थानों पर रूक गयी। कुछ ट्रालियों पर्वत पर स्थित चट्टान से टकराई। रोपवे का परिचालन बंद हो गया, जो पुन चालू नहीं किया जा सका। इसके फलस्वरूप ट्रालियों से यात्रियों को निकालने के लिये जिला प्रशासन को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का सहयोग लेना पड़ा।

सम्यक विचारोपरांत 10 अप्रैल, 2022 को हुई त्रिकूट रोपवे घटना के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया।

समिति के अध्‍यक्ष प्रधान वित्त सचिव अजय कुमार सिंह बनाये गये हैं। सचिव (पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग) अमिताभ कौशल, National Highways and Infrastructure Development Corporation द्वारा नामित प्रतिनिधि, Indian Institute of Technology (ISM). Dhanbad द्वारा नामित प्रतिनिधि इसके सदस्‍य होंगे।

सदस्य प्रतिनिधि उपरोक्त के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष द्वारा देश के किसी भी संस्थान से विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। उपरोक्त गठित समिति द्वारा यथासमय दो माह के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित किया जायगा।