मोहल्ला क्लीनिक में दी गई दवा से 3 बच्चों की मौत, दिल्ली सरकार ने 3 डॉक्टरों को किया बर्खास्त

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में एक कफ सिरप डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप के साइड इफेक्ट के कारण 3 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 16 बच्चे बीमार हो गए है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते तीन बच्चों की मौत के मामले में दिल्ली सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस मामले में तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट किया गया है और इस मामले की जांच डीएमसी करेगी। इस मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के डीजीएचएस ने 7 दिसंबर को दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को एक पत्र के जरिए यह सूचना दी है।

इस पत्र में बताया गया है कि कलावती सरन अस्पताल में डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप के पॉइजनिंग की वजह से 16 मामले रिपोर्ट हुए थे, इसमें से 3 की मौत हो गई। आगे लिखा है कि इन बच्चों को यह सिरप मोहल्ला क्लीनिक में प्रिसक्राइब की गई थी, जो पीडियाट्रिक्स की श्रेणी में आने वाले बच्चों के लिए रिकमेंड नहीं है।

केंद्र सरकार के डीजीएचएस ने दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर कहा कि आप नोटिस जारी कर इसकी सूचना सभी मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को दें, ताकि 4 साल से कम उम्र के बच्चों में यह दवा प्रिसक्राइब न की जाए। वहीं, दिल्ली सरकार के डीजीएचएस का कहना है कि यह मामला कुछ दिन पुराना है और इस सिरप का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है।