पेट्रोल की कीमत कम करने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तंज, कही ये बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। पेट्रोल की कीमत कम करने पर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। वे अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को दिल्ली पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए मैं इलाज के लिए दिल्ली आया हूं।

तेल की कीमत घटाने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 रुपये घटाने (पेट्रोल पर) का जो नाटक किया है, ये बोगस है। 50 रुपये कम करो। इससे कोई राहत नहीं मिलेगी। कुछ दिनों बाद फिर बढ़ा देंगे।

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।‘

बतातें चलें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।