रामगढ़। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो घाटो अंतर्गत झरना बस्ती के समीप ग्राहक सहयोग केंद्र कार्यालय मे शनिवार को बाइक से आए तीन अपराधी अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी कर भाग निकले। इस क्रम में अपराधियों ने एक पर्ची छोड़ा। इसमें रामगढ़ जिले में अमन श्रीवास्तव से मैनेज किए कोई भी काम नहीं होगा, लिखा हुआ था। घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें आउटसोर्सिंग के विनय नंदन सिन्हा, विश्वमोहन, श्यांबल मुखर्जी, जयंतू पाल, आलोक सिंह, अमित मुखर्जी और सुरक्षाकर्मी सत्येंद्र कुमार शामिल हैं। उन्हे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए टाटा स्टील अस्पताल भेजा गया। फिलहाल वे लोग खतरे से बाहर हैं।
घटना शनिवार दोपहर 12:30 बजे की है। अपराधियों ने 45 मिनट पहले टाटा स्टील डिवीजन के अंतर्गत चार कंपनियां एमवीएस, जी एस अठवाल, तिरूपति बालाजी एजेंसी, टायकोंन कंपनियों के मुनाफे में से 15 प्रतिशत रंगदारी वाट्सअप फोन कॉल करके मांग रहे थे। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की, तो गोली खाने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
कंपनियों के अधिकारियों से सहमति नहीं बनने से उन्होंने घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल से पांच खोखा, एक पर्ची एवं एक गोली वेस्ट बोकारो पुलिस को मिली। तीन घंटे के अंतराल में अपराह्न 3:30 बजे घायलों से वीपी सुंद्रा रमन ने मिलकर उनका हाल पूछा। उसके बाद वे घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर एसडीपीओ किशोर रजक ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।