धनबाद। सीबीआई ने झारखंड के धनबाद जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने निरसा, श्यामपुर-बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण मिश्रा और बिचौलिया गौर रवानी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस दौरान एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा और बिचौलिए गौर रवानी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार की देर रात सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से रंगेहाथ हिरासत में लिया।
इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की। साथ ही पुलिस की टीम को प्रबंधक के आवास पर भी तैनात किया गया है। हालांकि इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है।
जानकारी के मुताबिक हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन कलर्क के पद पर पोस्टिंग को लेकर कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा मोय सलीम से रिश्वत की मांग की थी।
मो. सलीम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। इसके बाद मैनेजर को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व कलर्क को पैसे लेते रंगे हाथ हिरासत में लिया और अपने साथ लेकर चली गई।