खेत में पानी पटा रहे दंपती की पिटाई, आरोपी की पत्नी ने लगाया बेटी से रेप का आरोप

झारखंड
Spread the love

पलामू। पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जाह गांव की महिला रूखसाना परवीन ने गांव के पांच लोगों पर उनके और उनके पति इजराइल अंसारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज होने के चार दिन बाद एक आरोपी की पत्नी ने इजराइल अंसारी पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ मोबाइल का लालच देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

इस मामले पर प्रथम पक्ष की रूखसाना परवीन ने अपने आवेदन में कहा है कि 23 नवंबर को वह अपने पति के साथ खेत में पानी पटा रही थी, तभी अचानक गांव के कुछ लोग आकर उनके साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद उनके साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की और गले का चेन भी छीन ली।

इस घटना में रूखसाना और इजराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इजरायल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।