हाथियों के आतंक से किसान परेशान, कर रहे हैं रतजगा

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

ललपनिया (बोकारो)। हा‍थियों के आतंक से किसान परेशान हैं। लगातार जंगली हाथी गांव में धावा बोल रहे हैं। किसानों को खेत में लगी फसल की चिंता होने लगी है। हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे है।

ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर रात को झुंड से बिछडे़ दो जंगली हाथी फिर से तिलैया गांव अचानक आ गये। खेत मे तैयार धान की फसल का विचरण करने लगे। इतने में ही रतजगा कर रहे ग्रामीण हाथियों की आवाज सुनकर एकत्र हो गए।

ग्रामीणों ने अन्‍य लोगों को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी हाथियों को भगाने में जुट गये। ग्रामीणों ने हो- हल्ला और डुगडुगी की आवाज से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीण बताते है कि‍ रोज-रोज हाथियों के आने से परेशानी बढ़ गई है। खेत में लगी धान की फसल के प्रति भी उनकी चितां बढ़ गयी है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के आतंक की सूचना वन विभाग को लगातार दी जा रही है। हालांकि इसका कोई स्‍थाई हल नहीं निकलने से पूरा गांव परेशान है। कई बार वे लोगों की जान तक ले लेते हैं। घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।