नई दिल्ली। त्योहार के दौरान भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी इसके दाम बढ़ाये हैं। देशभर में डीजल के दाम 34 से 39 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमत में 31 से 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 0.35 पैसे बढ़कर 109.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत 0.35 पैसे बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 110.15 रुपये, जबकि डीजल का दाम 101.56 रुपये लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 106.35 रुपये लीटर, तो डीजल 102.59 रुपये लीटर है।