नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि कीमत से आम लोगों को राहत मिली है। नई कीमत 01 नवंबर से लागू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल सिलेंडर के कीमत में 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2000.50 रुपये होगी। यह पहले 1734 रुपये थी।
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे आम लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिलेगी।