मधेपुरा के बिहारीगंज में गोलीकांड के विरोध में व्यवसायियों ने निकाला मशाल जुलूस

बिहार
Spread the love

मधेपुरा। मधेपुरा के बिहारीगंज में एक दवा व्यवसायी पर अपराधियों के गोली चलाए जाने की घटना के विरोध में व्यवसायियों ने संध्या मशाल जुलूस निकाला। वहीं पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। एक नवंबर की रात 9.30 केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बिहारीगंज के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रोशन अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे।

उसी दौरान बाईपास सड़क मार्ग तेल डीपू के समीप घर से पहले सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने जान मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई। इसमें वह बाल-बाल बच गए। इसी घटना के विरोध में व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, अन्यथा बिहारीगंज के व्यवसायी आगे लगातार आंदोलन जारी रखेंगे। इस मशाल जुलूस में बिहारीगंज के व्यवसायी हरदेव पोद्दार, विजय बोथरा, राजेश शाह, जीवन कुमार सिंह, गोपाल जयसवाल, पंकज कुमार, जयचंद भगत, अनिल बंधु, मनीष कुमार, महादेव चौधरी, राहुल कुमार सिंह, लड्डू सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।