महाराष्ट्र में निकाहनामे तक पहुंच गई मंत्री और NCB के जोनल डायरेक्टर की लड़ाई

मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच लड़ाई निकाहनामे तक पहुंच गई है। नवाब मालिक ने आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे समीर दाउद वानखेड़े ने सबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था।

इस दौरान 33,000 रुपए बतौर मेहर दी गई थी। अपनी बात की पुष्टि के लिए मलिक ने एक निकाहनामा और एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है। यह पहली बार नहीं है, जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को मुस्लिम साबित करने का प्रयास किया है।

इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े दलित से मुस्लिम बने और फर्जीवाड़ा कर समीर वानखेड़े को दलित कोटे से नौकरी दिलवाई गई। आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर समीर खुद भी जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।