पहले दिन सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे नुसरत की ‘जनहित में जारी’

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को दर्शकों के बीच आएगी। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नुरसत का बेबाक अंदाज देखने को मिलेगा। लेकिन, अब जो खबर मिल रही है, उसे जानकर सिने प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इस फ़िल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म के ओपनिंग डे को ‘जनहित में जारी’ के टिकट मात्र 100 रुपये में बिकेंगे।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘फिल्म ‘जनहित में जारी’ मनोरंजन और हंसी का पिटारा लेकर आ रही है मात्र 100 रुपये में! यह ऑफर केवल शुक्रवार 10 जून 2022 के लिए वैध है। फिल्म 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ नुसरत इस फ़िल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जिसे कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल जाती है।

उनका किरदार काफी बोल्ड होने वाला है। जय बसंतू सिंह ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। इस फिल्म में अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।