विद्यालय खुलने की उत्सुकता पर प्रतियोगिता कराई एमबी डीएवी ने

झारखंड शिक्षा
Spread the love

लोहरदगा। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक अश्विन पात्रो ने प्रतियोगिता कराई। प्राचार्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने लंबे समय तक हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। स्कूल, कॉलेज सभी बंद पड़े थे। लंबे समय से बंद पड़े स्कूल और कालेजों के खुलने का सिलसिला अब शुरू हो गया है।

झारखंड सरकार ने भी कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोल दिए हैं। छोटे बच्चों की कक्षाओं को भी खोलने पर विचार कर रही है। छोटे बच्चे ऑनलाइन कक्षा से उब गए हैं। वे भी विद्यालय आकर शिक्षकों से रू-ब-रू होकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त करने से संबंधित बच्चों की इच्छा व उत्सुकता को प्रकट करने के लिए कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों के बीच विद्यालय खुलने से संबंधित अपनी शुभेच्छाओं को जाहिर करता हुआ कार्ड बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। कार्ड के प्रारंभिक वाक्य थे- मैं स्कूल जाना चाहता हूं/चाहती हूं क्योंकि……?

इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान ऋषिकांत उरांव, दिव्यांश मेहता, प्रयांश वर्मा, वैभवी कुमारी, अनु श्री लकड़ा व अनोखी कुमारी प्राप्त् किया। कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान आकर्षा राज, नव्या तारुषि व विशेष प्रकाश ने पाया। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान मान्या चौधरी, प्राची विश्वकर्मा, मान्या गुप्ता, विधि कुमारी व आकांक्षा टोप्पो और कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान आलिया अंबर, परिनिधि चौधरी, रिशिथ राज दास, वेदांश पंकज, कात्यायनी व श्रुति श्री विद्यार्थी ने अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में अश्विन पात्रो,संगीता मित्तल, रजनी प्रसाद व सोमिता दास ने निर्णायक की भूमिका निभाई।