हाजी मोहिब अली गोल्डकप का चैंपियन बना एचएफसी इरबा

खेल झारखंड
Spread the love

कांके (रांची)। स्वर्गीय हाजी मोहिब अली गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को चंदवे चौक स्थित फातिमा शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के समीप खेल मैदान में हुआ। फाइनल मैच हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल क्लब इरबा और स्टार क्लब कोल्हेया कनादू के बीच खेला गया। दोनों टीमें निर्धारित समय में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। इसके बाद आयोजकों ने टाइब्रेकर का सहारा लिया। टाई ब्रेकर में एचएफसी इरबा की टीम 8-7 से मुकाबला जीत लिया।

विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद, बड़ा खस्सी और गोल्ड कप दिया गया। उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद, खस्सी व छोटा गोल्ड कप देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरिज एचएफसी इरबा टीम के तनवीर अंसारी को मिला। उसे 32 इंच का एलईडी टीवी देकर सम्मानित किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच भी इरबा टीम के सूरज उरांव को मिला।

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्‍ताक आलम, केन्द्रीय नेता समनुर मंसुरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, समाजसेवी शकिल अन्सारी, आदिल इमाम, अश्विनी शर्मा, अंजय राय, अध्यक्ष जुल्फिकार खान ने संयुक्त रूप से किया।

फाईनल मुकाबले से पूर्व बालिकाओं का प्रदर्शनी मैच चारी हुजीर बनाम गाड़ी गांव रांची के बीच हुआ। इसमें टाइब्रेकर में गाड़ी गांव रांची 5-4 गोल से विजेता बना। विजेता टीम को 21 हजार नकद और शील्‍ड देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता चारीहुजीर के टीम को 15 हजार नकद और शील्‍ड देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक मोजिब अली, संरक्षक सत्तार खान, अध्यक्ष जुल्फिाकार खान, सदर साकिर अली, सेक्रेट्री शेर अली सहित क्लब के सदस्यों का योगदान रहा।